Powered By Blogger

Tuesday, 11 March 2014

बिल्डर हीरानंदानी ग्रुप पर सर्वे और छापा

मुंबई इनकम टैक्स विभाग का जानेमाने बिल्डर हीरानंदानी ग्रुप पर सर्वे और छापा आज सुबह से चल रहा है। सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ये छापा हीरानंदानी के मुंबई, ठाणे, बंगलुरू और चेन्नई दफ्तरों पर चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक हीरानंदानी ग्रुप के 30 दफ्तरों पर सर्वे और सर्च चल रहा है। हीरानंदानी ग्रुप कंपनियों पर 3 सालों से करोड़ों की टैक्स चोरी का शक है। इसके अलावा कई बड़े ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड में शामिल नहीं करने का शक भी है।

सूत्रों कै कहना है कि आईटी विभाग हीरानंदानी के आने वाले प्रोजेक्ट के दस्तावेजों की जांच करेगा। हीरानंदानी ग्रुप ने करोड़ों मुंबई, ठाणे और दूसरे शहरों में जमीन की खरीद में निवेश किए हैं। माना जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन 2 दिनों तक चल सकता है

No comments:

Post a Comment