Surprize but truth.
साल
2014 में देश भर में प्रॉपर्टी की कीमत या तो स्थिर रहेगी या इसमें मामूली
बढ़ोतरी होगी। ये नतीजा निकला है प्रॉपर्टी वेबसाइट मकान डॉटकॉम के एक
सर्वे में। इस सर्वे में मुंबई, दिल्ली, बंगलुरु और चेन्नई समेत देश के
ज्यादातर बड़े शहरों को शामिल किया गया था।
नवंबर में कराए गए इस सर्वे से ये भी पता चला है कि प्रॉपर्टी मार्केट में
वैसे लोग ज्यादा आएंगे, जो निवेश की बजाय अपने इस्तेमाल के लिए घर खरीदना
चाहते हैं।
2014 में प्रॉपर्टी बाजार में ज्यादातर खरीदार अपने इस्तेमाल के लिए घर खरीदेंगे। मकान डॉटकॉम के सर्वे
में 45 फीसदी लोगों ने कहा अपने इस्तेमाल के लिए घर खरीदेंगे जबकि निवेश के लिए सिर्फ 30 फीसदी लोग घर खरीदना चाहते हैं।
26
फीसदी लोगों के मुताबिक 2014 में प्रॉपर्टी बाजार में कीमतें नहीं बढ़ेंगी
जबकि 25 फीसदी के मुताबिक कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। लोगों का
प्रॉपर्टी बजट 2013 की ही तरह रहेगा क्योंकि सर्वे में 58 फीसदी लोगों के
मुताबिक वो अपना बजट नहीं बढ़ाएंगे।
सर्वे में अपार्टमेंट की तरफ लोगों का रुझान ज्यादा दिखाई दिया है। 65 फीसदी लोग फ्लैट की बजाए अपार्टमेंट में रहना चाहते हैं।
Dont belive in such news. such news indicates the time to enter market. :
All the best
If you need more details please do comment on this.
This is the opportunity to buy house. After election nothing will wait for anyone. slowly and steadily prizes will zoom to the sky and normal people will enter when everybody talk about it and that time rate will be sky rocketed........
ReplyDeleteDont believe in me but do believe in the facts which are around you and normal people will not see that as they have great influence of media Best Luck